Logo
Logo Logo Logo

❖ NIRF Rank # 2 ❖ एन.आई.आर.एफ रैंक # 2 ❖ NAAC Grade A+ (First Cycle) to Grade A++ (Second Cycle) ❖ NAAC ग्रेड A+ (पहला चक्र) से ग्रेड A++ (दूसरा चक्र)



विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान विभाग द्वारा रखा जाता है। इसी सुविधा को देखते हुए विभागीय पुस्तकालय की व्यवस्था की गयी है। महाविद्यालय के पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकें हैं, साथ ही, विभाग का अपना पुस्तकालय भी है जहाँ ज्यादातर आधारभूत और पाठ्यक्रम को देखते हुए उपयोगी पुस्तकों को रखा गया है। विभागीय पुस्तकालय में किताबों की संख्या पाँच सौ अधिक है। दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए ब्रेल लिपि में भी पुस्तकें उपलब्ध हैं। यहाँ से शिक्षक ही नहीं, छात्राएँ भी लाभान्वित होती हैं। इसकी देख-रेख विभाग की ओर से की जाती है।